जानिए कैसे मिला Pankaj Tripathi को Guru Ji का रोल - Jersyno8 Social

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

19/08/2019

जानिए कैसे मिला Pankaj Tripathi को Guru Ji का रोल


मुंबई -  १५ अगस्त को Sacred Games season २ रिलीज़ हो गया है।  अपनी पिछली सीजन की तरह ही इस सीजन ने भी विएवेर्स को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ा है। यह सीजन एक नए थ्रिलर्स और सस्पेंस को लेकर लोगो के सामने आया है , जिससे लोग बहुत पसंद भी कर रहे है। अगर इस सीरीज से उल्ट इसके प्रमोशन की बात करे तो हर फिल्म और वेब सीरीज की तरह ही इस सीरीज के मेकर्स ने भी  कई पुराने और नए हथकंडे अपनाये। इन्ही सभी हथखंडो मेसे एक था यूट्यूब पर अपने चरक्टेर्स को लेकर नए नए प्रमोशनल वीडियो उपलोड्स करना। इस प्रकार के प्रमोशनल वीडियो की तरह एक वीडियो आया जिसमे Guru Ji के करैक्टर के लिए Pankaj Tripathi का ऑडिशन दिखाया गया। 



देखने पर यह पता यह वीडियो सिर्फ एक प्रमोशनल एजेंडा से बनाया गया है , जिसका असली ऑडिशन से कोई लेना देना नहीं है। एक तरह से देखे तो यह बहुत सही तरीका है अपने करैक्टर को प्रोमोट करने का। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages