मुंबई : बॉलीवुड के महशूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अपना ट्वीटर अकाउंट डिलीट कर दिया। उन्होंने अपना अकाउंट डिलीट करने का कारन उनके माता पिता और बेटी को मिल रहे धमकियों को बताया। उन्होंने अपना अकाउंट डिलीट करने से पहले दो ट्वीट किये जिनमे उन्होंने लिखा कि , "जब आपके माता-पिता को कॉल आने लगते हैं और आपकी बेटी को ऑनलाइन धमकी दी जाती है तो आप जानते हैं कि कोई भी बात नहीं करना चाहता। यह तर्कसंगत नहीं होने वाला है। ठग शासन चलाएंगे और ठगी जीवन जीने का नया तरीका होगा। इस नए भारत पर सभी को बधाई और उम्मीद है कि आप आगे बढ़ेंगे। "
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा की , "यह मेरा लास्ट ट्वीट होगा क्योंकि मैं ट्विटर छोड़ रहा हूं। जब मुझे बिना डरे अपनी बात रखने की अनुमति नहीं है तो बेहतर है कि मैं बात ही न करूं। गुडबाय।"
डायरेक्टर अनुराग कश्यप और उनके परिवार को धमकिया इसलिए मिल रही है क्योकि वो उन चुनिंदा बॉलीवुड सेलेब्स मे से है जिन्होंने सरकार द्वारा अनुछेद ३७० और आर्टिल्स ३५A को हटाए जाने का विरोध रहे थे , जिससे उनको और उनके परिवार को धमिया मिलने लगी।
No comments:
Post a Comment