CAT एग्जाम २०१९ के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है , स्टूडेंट्स आईआईएम के ऑफिसियल साइट iimcat.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीक १८ सितम्बर २०१९ तक है। रजिस्ट्रेशन के प्रक्रिया १८ सितम्बर २०१९ शाम ५ बजे तक शुरू रहेगा। जनरल और ओबीसी केटेगरी वालो को १९०० रूपए रजिस्ट्रेशन फी है और ST, SC और PwD केटेगरी वालो के लिए रजिस्ट्रेशन फी ९०० रूपए है। रजिस्ट्रेशन फी का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। आप डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग से भुगतान की राशि जमा करा सकते है। स्टूडेंट्स २३ अक्टूबर से २४ नवंबर तक एडमिट ADMIT कार्ड डाउनलोड पर पायंगे। परीक्षा की जनवरी २०२० में होगा।
आवश्यक बाते -
- immcat.ac.in पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
- रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीक १८ सितम्बर है।
- जनरल और ओबीसी केटेगरी के लिए रजिस्ट्रशन फी १९०० रूपए है।
- ST, SC और PwD केटेगरी के लिए रजिस्ट्रेशन फी ९०० रूपए है।
CAT REGISTRATION कैसे करे
- आईआईएम के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाये immcat.ac.in
- वेबसाइट पर दिए गए " New Candidate Registration " ऑप्शन पर क्लिक करे
- आप अपना नाम, ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर, देश आदि जरूरी डिटेल्स सबमिट करे
- डिटेल्स सबमिट होने के बाद आपको मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड आएगा
- अब " Registered Candidate Login " पर क्लिक करे
- अब अपना यूजर आईडी और पासवर्ड सबमिट कीजिये
- अब अपना नाम ,पिता का नाम , माता का नाम , जन्म तिथि और अन्य जानकारी सबमिट करे
- जरुरी डाक्यूमेंट्स प्रूफ उपलोड करे
- अब डिटेल्स सबमिट करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन फी भरे
- अंत में अपना रजिस्ट्रेशन प्रिंट लीजिये
No comments:
Post a Comment