स्मोकिंग करते हुए तस्वीर इंटरनेट पर वायरल होने से प्रियंका चोपड़ा को करना पड़ा ट्रोल का सामना - Jersyno8 Social

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

22/07/2019

स्मोकिंग करते हुए तस्वीर इंटरनेट पर वायरल होने से प्रियंका चोपड़ा को करना पड़ा ट्रोल का सामना

इंटरनेट पर प्रियंका चोपड़ा की एक तस्वीर वायरल हो रही  जिसमे वह अपने पति निक जोनास और अन्य परिवारजनो के साथ दिख रही है। तस्वीर में प्रियंका स्मोकिंग करते हुए दिख रही है , जिसके कारण सोशल मीडिया पर लोगो ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।प्रियंका की यह तस्वीर उनके बर्थडे पार्टी की है।  दरअसल प्रियंका ने १८ जुलाई को अपने बर्थडे पर एक योर्ट पार्टी सेलिब्रेट किया था। प्रियंका की यह तस्वीर उसी पार्टी की है। इस तस्वीर में प्रियंका के साथ उनके पति निक जोनास और माँ मधु चोपड़ा भी स,स्मोकिंग करते दिख रहे है।

प्रियंका की यह तस्वीर देखकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरूकर दिया क्योकि पिछले साल २०१८ में दिवाली के मोके पर प्रियंका चोपड़ा ने एक कमर्शियल विज्ञापन में लोगो से पटाके न फोड़ने  की थी। इस कमर्शियल में प्रियंका ने कहा था की वह आस्थमा की मरीज है और पटाको के धुएं से आस्थमा के मरीजों को बहुत तकलीफ होती है। जिससे उन्होंने इस कमर्शियल में पटाके न फोड़ने के अपील की थी। अब प्रियंका की यह तस्वीर देख क्र लोगो ने उन्हें उनकी आस्थमा अवेयरनेस कैंपेन याद दिया रहे है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages