हैदराबाद पड़ा बेंगलुरु पर भारी - Jersyno8 Social

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

08/05/2018

हैदराबाद पड़ा बेंगलुरु पर भारी

७ मई को हैदराबाद में हुए मैच में हैदराबाद  बेंगलुरु को हराया। इस मैच में पहले टॉस जीत कर बेंगलुरु ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया और हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। हैदराबाद के लिए ओपनिंग करने अलेक्स हेल और शिखर धवन आये लेकिन इन बल्लेबाजों ने हैदराबाद को अच्छी शुरुवात नहीं दी। हैदराबाद ने  पॉवरप्ले में ही अपने दो विकेट खो दिए। इसके बाद कप्तान केन विल्लियम्सन ने हैदराबाद की पारी को सँभालने का काम किया , लेकिन हैदराबाद को कोई बल्लेबाज कप्तान केन विल्लियम्सन साथ नहीं दे पा रहा था। विल्लियम्सने ने हैदराबाद की पारी को संभाला लेकिन वो भी सोलहवे ओवर में ३९ बॉल पर ५६ रन बना कर आउट हो गए। उसके बाद हैदराबाद का कोई बैट्समैन लम्बी पारी नहीं खेल सका और हैदराबाद २० ओवर में १० विकेट खोकर सिर्फ १४६ रन ही बना सकी। बेंगलुरु के लिए टीम साउथी और मोहमद सिराज ने ३-३ विकेट लिया। उमेश यादव और चहल ने भी १-१ विकेट लिया। 

१४७ रन का लक्ष्य बड़ा नहीं था , लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजों ने इसे भी कम रन को डिफेंड करके अपने टीम को मैच जीताया है। इसलिए बेंगलुरु के लिए ये लक्ष्य बहुत ही मुश्किल था। बेंगलुरु के लिए ओपनिंग करने मनन वोहरा और पार्थिव पटेल आये। लेकिन इन बल्लेबाजों ने बेंगलुरु को अच्छी शुरुवात नहीं दी और वोहरा ८ रन बनाकर और पार्थिव पटेल २० रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद कप्तान विराट कोहली ने डेवेलिएर्स के साथ मिलकर बेंगलुरु की पारी को सँभालने की कोशिश की , लेकिन डेवेल्लेर्स भी सिर्फ ५ रन बनाकर आउट हो गए और कोहली भी ३९ रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद मोईन अली और मनदीप सिंह ने पारी को सँभालने की कोशिश की , लेकिन बड़े शॉट खेलने के चक्कर में मोईन अली भी सिर्फ १० रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद मनदीप ने कलिन डेग्रन्धोंमें के साथ मिलकर अंतिम ओवरों में बेंगलुरु की पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन बेंगलुरु का कोई बल्लेबाज जीत दिलाने में सफल नहीं रहा और बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा। बेंगलुरु २० ओवर में केवल ६ विकेट खोकर १४१ रन ही बना सकी। हैदराबाद के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा २ विकेट लिए। भुनेश्वर कुमार , संदीप शर्मा , सिद्धार्त कॉल और रशीद खान ने भी १-१ विकेट लिया। इसी हार के साथ बेंगलुरु के लिए आईपीएल का सफर बहुत ही मुश्किल हो गया है। उम्मीद है बेंगलुरु आनेवाले मुकाबले अच्छे से खेलेगी। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages