राजस्थान ने चेन्नई को हराया - Jersyno8 Social

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

12/05/2018

राजस्थान ने चेन्नई को हराया

११ मई को राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए , मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को ४ विकेट से हराया। इस मैच में पहले टॉस जीतकर चेन्नई ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। चेन्नई के तरफ से ओपनिंग करने सेन वाटसन और अम्बाती रायडू आये। चेन्नई के ओपनिंग बल्लेबाज अम्बाती रायडू शुरुवाती ओवर में ही आउट हो गए। जिसके बाद सुरेश रैना और सेन वाटसन ने मिलकर चेन्नई के पारी को संभाला और चेन्नई का स्कोर पॉवेरपालय में ५५ रन तक पहुंचाया। उसके बाद सेन वाटसन इग्यारवे ओवर में ३१ बॉल पर ३९ रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद अगले ही ओवर में सुरेश रैना भी ३५ बॉल में ५२ रन बनाकर आउट हो गए। फिर धोनी ने सैम विल्लिंग्स के साथ मिलकर चेन्नई के पारी को आगे बढ़ाया। चेन्नई ने २० ओवर में ४ विकेट खोकर १७६ रन बनाया। राजस्थान के लिए जोफ्रे आर्चर ने सबसे ज्यादा २ विकेट लिया और इश सोढ़ी ने १ विकेट लिया। 

राजस्थान के लिए १७७ रन का लक्ष्य बड़ा लग रहा था। लेकिन जोस बुटलेर ने ९५ रन की शानदार पारी खेलकर राजस्थान को मैच जीता दिया। चेन्नई का गेंदबाज जोस बुटलेर को आउट नहीं कर पाया और जोस बुटलेर ६० गेंद में ९५ रन बनाकर नाबाद रहे। बुटलेर को छोड़कर राजस्थान का कोई बल्लेबाज २५ रन से ज्यादा रन नहीं बना सका। कप्तान अजिंक्य रहाणे भी सिर्फ ४ रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद बुटलेर ने अकेले ही राजस्थान को जीताया। चेन्नई के लिए डेविड विलय , द्वयने ब्रावो , शार्दुल ठाकुर , हरभजन सिंह और रविंद्र जडेजा ने १-१ विकेट लिया। इसी जीत के साथ राजस्थान ने २ पॉइंट हासिल कर लिया , जो राजस्थान के लिए बहुत जरूरी था। 
चेन्नई सुपर किंग्स

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages