सुप्रीम कोर्ट में आज से शुरू होगी राम मंदिर विवाद पर सुनवाई - Jersyno8 Social

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

06/08/2019

demo-image

सुप्रीम कोर्ट में आज से शुरू होगी राम मंदिर विवाद पर सुनवाई

SupremeCourtofIndia

दिल्ली - राम जन्मभूमि मामले में मध्यस्था के असफल होने के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले पर रोजाना सुनवाई लेने का फैसला लिया गया था। जिसकी शुरुवात आज से यानि ६ अगस्त से होने वाला है। यह सुनवाई पांच जजो की बेंच करेगी ,जिसमे चीफ जस्टिस रंजन गोगोई भी होंगे। इस बेंच में जस्टिस एस ऐ बोबडे , डी व्हाई चंद्रचूड़ , अशोक भुसन और एस ऐ नज़ीर भी शामिल है। इस मामले पर १७ नवंबर तक फैसला  आ सकता है। सुप्रीम कोर्ट में राम जन्म भूमि मामले पर हर मंगलवार , बुधवार और गुरुवार को सुनवाई होगी यानि हर मिसेलोनोस डे जिस दिन सुप्रीम कोर्ट पुराने नियमित मामलो की सुनवाई करता है। सुप्रीम कोर्ट को इस मामले पर फैसला चीफ जस्टिस के रिटायरमेंट से पहले लेना है।
५ जजो की बेंच सबसे पहले निर्मोही अखाडा और राम लला के पक्षकारो की अपीलों को पहले सुनेगा। इस मामले में कुल १८ पक्षकार है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages