प्रोविडेंस , गयाना - भारत और वेस्ट इंडीज के बीच हो रहे तीन मैचों के टी-२० सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जायेगा। भारत ने इस सीरीज में हुए शुरवाती दो मैचों को जीतकर इस सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया है। भारत ने पहले टी-२० मुकाबले में ४ विकेट से जीत हासिल की और दूसरे टी-२० मुकाबले में २२ रनों से वेस्ट इंडीज को हराया। भारत ने इन दो मुकाबले में नए चुने गए कुछ खिलाड़ियों को भी मौका दिया जिनसे वाशिंगटन सुन्दर , क्रुणाल पंड्या , नवदीप सैनी और खलील अहमद का नाम शामिल है। जिनमे खलील अहमद को छोड़ सभी नए चुने हुए खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। शुरुवाती दो मैचो में भारतीय टीम के बोलिंग यूनिट ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया , जिसमे नवदीप सैनी का नाम सबसे ऊपर आता है। नवदीप के अलावा वाशिंगटन सुन्दर और क्रुणाल पंड्या की जोड़ी ने भी बल्लेबाजों को बहुत परेशान किया। भुनेश्वर कुमार ने भी अपने अनुभव का अच्छा प्रदर्शन किया।
अब जब भारतीय टीम ने इस सीरीज में २-० से बढ़त हासिल कर लिया है तो आखिर टी२० मुकाबले में अन्य नए चुने गए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है ,जिसमे श्रेयश एयर और चाहर ब्रदर्स का नाम शामिल है। तीसरे टी२० मुकाबले में इन खिलाड़ियों में से कुछ को तीसरे टी२० मुकाबले में मौका मिल सकता है। अगर बात करे भारतीय टीम अन्य सीनियर खिलाड़ियों की तो इस सीरीज में उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। रोहित शर्मा ने दूसरे टी२० मुकाबले में ५१ बोलो पर ६७ रनो की पारी खेली जिसमे ६ चोक और ३ छक्के शामिल है। भुनेश्वर कुमार ने भी इस सीरीज में हुए दो मैचों में अब तक ३ विकेट लिया है।
पहले दो मैचों में भारतीय टीम ने तीनो क्षेत्र बल्लेबाजी , गेंदबाजी और फील्डिंग में अच्छा प्रदर्शन किया है।
No comments:
Post a Comment