PKL 2019, Patna Vs Hariyana : हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को हराया , ३५ -२६ से दी मात - Jersyno8 Social

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

07/08/2019

PKL 2019, Patna Vs Hariyana : हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को हराया , ३५ -२६ से दी मात


पटना - प्रो कबड्डी लीग २०१९ के ३०वा मुकाबला पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को उनके ही होम ग्राउंड यानि पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में मात दी। हरियाणा ने ये मुकाबला ३५ -२६ से जीता। इस सीजन यह हरियाणा स्टीलर्स की दूसरी जीत है जबकि खेले गए ५ मुकाबलों में हरियाणा को हार का सामना करना पड़ा है। अगर बात करके पटना पाइरेट्स की तो पटना ने भी अपने खेले गए ६ मुकाबलों में केवल दो ही मुकाबले जीत सकी है। यह पटना की होम लेग में इस सीजन की लगातार तीसरी हार है।

इस मुकाबले की अहम् बाते -
  •  हरियाणा ने पटना को २ बार आल आउट किया। 
  • पटना ने हरियाणा को १ बार आल आउट किया। 
  • इस मुकाबले में प्रदीप नरवाल ने प्रो कबड्डी लीग में अपना ९००वा रेड पॉइंट हासिल किया। 
Iइस मुकाबले के बाद हरियाणा स्टीलर्स ५ में से २ मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में११ अंक के साथ  ८वे स्थान पर है और पटना पाइरेट्स ६ मुकाबलों में से २ जीतकर पॉइंट्स टेबल में ११ अंक के साथ ९वे स्थान पर है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages