सोनाक्षी सिन्हा हुए अरेस्ट सोशल मीडिया पर हो रहा है वीडियो वायरल #AsliSonaaArrested - Jersyno8 Social

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

07/08/2019

सोनाक्षी सिन्हा हुए अरेस्ट सोशल मीडिया पर हो रहा है वीडियो वायरल #AsliSonaaArrested


मुंबई - सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा की दो वीडियो बहुत वायरल हो रही है जिसमे से एक वीडियो में उन्हें अरेस्ट किया जा रहा है और वह कहती नजर आ रही है कि " मैंने कुछ नहीं किया , तुम मुझे अरेस्ट नहीं कर  सकते " , इसके अलावा वायरल हो रहे सोनाक्षी के दूसरे वीडियो में उनके पीछे कैमरा पर्सन्स चलते नज़र आ रहे है।
हालही में सोनाक्षी सिन्हा की नयी फिल्म मिशन मंगल रिलीज़ होने वाली है और सोनाक्षी फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। 
सोनाक्षी का यह वीडियो फेक है या रियल इस पर अभी भी प्रश्न है लेकिन सोशल मीडिया पर लोगो ने सोनाक्षी के इस वीडियो को फेक प्रमोशन वीडियो बताना सुरु क्र दिया है। सोनाक्षी सिन्हा के इस वीडियो का फेक होना भी संभव है क्योकि फिल्म एक्टर्स अपने फिल्मो के प्रमोशन के लिए ने नए तरीके आजमाते रहते है। हो सकता है ये वायरल वीडियो सोनाक्षी सिन्हा का कोई नया फिल्म प्रमोशन मेथड हो। 
 ये है सोनाक्षी सिन्हा है वायरल हो रहे वीडियोस 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages