जामनगर - क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवा के साथ पुलिस कांस्टेबल ने मामूली से कार दुर्घटना के लिए हाथापाई की। पुलिस ने जानकारी दी की हाथापाई करनेवाले कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है। क्रिकेटर रविंद्र जडेजा के पत्नी के साथ हाथापाई की घटना जामनगर के सारू सेक्शन रोड पर हुई। जामनगर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेजुल ने कहाँ , " रीवा जडेजा की कार का मोटरसाइकिल टक्कर बाद उनसे कांस्टेबल ने मारपीट की। हम उनको सभी जरुरी सुविधा मुहैया करा रहे है। " मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी कांस्टेबल को ससपेंड कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार हाथापाई करते वक्त पुलिस कांस्टेबल सादे कपड़ो में था। इस मारपीट में रीवा सामान्य रूप से घायल हुई। इस घटना के तुरंत बाद ही मामला पुलिस स्टेशन पहुंच गया। एसपी ऑफिस में ही रीवा का इलाज कराया गया।
No comments:
Post a Comment