दिल्ली ने १८ मई को फ़िरोज़ शाह कोटला स्टेडियम में हुए मुकाबले में चेन्नई को ३४ रनो से हराकर एक बड़ी जीत हासिल की। दिल्ली की इस जीत में गेंदबाजों का बहुत ही बड़ा योगदान रहा। दिल्ली के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए , चेन्नई २० ओवर में सिर्फ १२८ रन ही बनाने दिया। दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा ट्रेंट बोल्ट और अमित मिश्रा ने २-२ विकेट लिया। इन गेंदबाजों के अलावा दिल्ली का एक ऐसा गेंदबाज है , जिसने पुरे मुकाबले में चेन्नई के बल्लेबाजों पर अपनी पकड़ बनाई रखी।
दिल्ली के संदीप लामिछाने ने पुरे मुकाबले में चेन्नई के बल्लेबाजों पर अपनी पकड़ बनाए रखा था। दिल्ली के इस गेंदबाज ने ४ ओवर में २१ रन देकर १ विकेट अपने नाम किया। संदीप ने इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करके , अपने देश नेपाल का नाम रोशन किया। संदीप के इस प्रदर्शन को देखते हुए , आईसीसी ने संदीप को वर्ल्ड ११ स्क्वाड में शामिल कर लिया है।
सिर्फ १७ साल की उम्र में वर्ल्ड ११ स्क्वाड में शामिल होनेवाले , वह पहले खिलाडी है। संदीप ने सिर्फ १७ साल की उम्र अपनी जगह दिग्गजों की टीम में बना लिया है।
दिल्ली के संदीप लामिछाने ने पुरे मुकाबले में चेन्नई के बल्लेबाजों पर अपनी पकड़ बनाए रखा था। दिल्ली के इस गेंदबाज ने ४ ओवर में २१ रन देकर १ विकेट अपने नाम किया। संदीप ने इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करके , अपने देश नेपाल का नाम रोशन किया। संदीप के इस प्रदर्शन को देखते हुए , आईसीसी ने संदीप को वर्ल्ड ११ स्क्वाड में शामिल कर लिया है।
सिर्फ १७ साल की उम्र में वर्ल्ड ११ स्क्वाड में शामिल होनेवाले , वह पहले खिलाडी है। संदीप ने सिर्फ १७ साल की उम्र अपनी जगह दिग्गजों की टीम में बना लिया है।
No comments:
Post a Comment