आईसीसी ने क्यों किया ३८ साल से क्रिकेट खेल रहे ज़िम्बावे टीम को सस्पेंड - Jersyno8 Social

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

21/07/2019

आईसीसी ने क्यों किया ३८ साल से क्रिकेट खेल रहे ज़िम्बावे टीम को सस्पेंड


आईसीसी जो इंटरनेशनल क्रिकेट की एक  मुख्य संस्था है। आईसीसी ही दुनियाभर में क्रिकेट के प्रतियोगिता आयोजित करती है। आईसीसी पास ही क्रिकेट से जुड़े चीजों पर फैसले करने का अधिकार है।  आईसीसी ने १८ जुलाई को लंदन में हुए मीटिंग में एक बड़ा फैसला लिया। आईसीसी ने अपने इस मीटिंग में ज़िम्बावे क्रिकेट टीम को इंटरनेशनल क्रिकेट से सस्पेंड करने का फैसला लिया। आईसीसी ने ये फैसला ज़िम्बावे टीम द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए बने आईसीसी के नियमो का पालन नहीं  लिया है। आईसीसी द्वारा एक बयान जारी करके कहा गया है कि ज़िम्बावे क्रिकेट इस खेल से जुड़े मामलों में राजनितिक दखलअंदाजी को रोक पाने में नाकाम रही है। आईसीसी के द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद अब ज़िम्बावे के टीम किसी भी आईसीसी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेगी। ज़िम्बावे के टीम अक्टूबर में २०२० टी२० वर्ल्डकप के लिए क्वालीफ़ायर मैच खेलनेवाली थी , जो अब आईसीसी के इस फैसले के बाद शायद ही खेल पायेगी। अब आईसीसी अपने इस फैसले पर अक्टूबर में होनेवाले मीटिंग में फिरसे चर्चा करेगी। तब तक ज़िम्बावे क्रिकेट टीम को बिना किसी राजनितिक हस्तक्षेप वाले क्रिकेट बोर्ड का निर्माण करना होगा।

इसी साल ज़िम्बावे  आयोग ने ज़िम्बावे क्रिकेट बोर्ड को जून महीने में बर्खास्त  कर दिया था क्योकि ज़िम्बावे क्रिकेट बोर्ड पर क्रिकेट से जुड़े नियमो का पालन नहीं करने का आरोप था। इस समय ज़िम्बावे क्रिकेट टीम टेस्ट रैंकिंग में १० वे स्थान पर और वनडे रैंकिंग में १२ वे स्थान पर है। टी२० में ज़िम्बावे क्रिकेट टीम १४वे स्थान पर है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages