किन-किन खिलाड़ियों को मिली इंडियन टीम में जगह वेस्ट इंडीज टूर के लिए - Jersyno8 Social

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

21/07/2019

किन-किन खिलाड़ियों को मिली इंडियन टीम में जगह वेस्ट इंडीज टूर के लिए

आज यानि २१ जुलाई को बीसीसीआई ने वेस्ट इंडीज टूर के लिए इंडियन टीम की घोषणा की।इंडियन टीम का यह वेस्ट इंडीज टूर ३ अगस्त से ३ सितम्बर तक चलेगा। जिसमे ३ वनडे , ३ टी २० और २ टेस्ट मैच होंगे। बसीसीआई ने इस टूर में विराट कोहली को ही तीनो फॉर्मेट में कप्तान रखा है।  बसीसीआई ने इस टूर में कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया है। जिन्होंने आइपीएल में  और इंडिया ए के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। बसीसीआई ने रिष पंत को तीनो फॉर्मेट  यानी टेस्ट , वनडे और टी २० टीम में फर्स्ट चॉइस विकेट कीपर जगह दी है। रिष पंत के अलावा रिधिमान सहा को भी इंडियन टेस्ट स्क्वाड में जगह दी है।

इंडियन टीम फॉर वनडे 
इंडियन टीम के वनडे स्क्वाड में विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (वाईस- कप्तान), शिखर धवन, के ल राहुल, श्रेयश ईयर, मनीष पांडेय, रिषभ पंत (विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद समी, भुनेश्वर कुमार, खलील अहमद , नवदीप सैनी को जगह मिली है।
इंडियन टीम फॉर टी २० 
इंडिया टीम के टी २० स्क्वाड में विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (वाईस- कप्तान), शिखर धवन, के ल राहुल, श्रेयश ईयर, मनीष पांडेय, रिषभ पंत (विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुन्दर, राहुल चहेर, दीपक चहेर, भुनेश्वर कुमार, खलील अहमद , नवदीप सैनी को जगह मिली है।
इंडियन टीम फॉर टेस्ट
इंडियन टीम के टेस्ट स्क्वाड में विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (वाईस-कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, के ल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, रिषभ पंत (विकेट कीपर), रिधिमान सहा (विकेट कीपर), हुनमान विहारी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन आश्विन, मोहमद समी, जशप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव को जगह मिली है।

इंडियन टीम टूर ऑफ़ वेस्ट इंडीज

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages